एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी मच अवेटेड फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) की शूटिंग में बिजी हैं. जिसके सेट से एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना लुक शेयर किया है. ये फिल्म रजनीकांत और ज्योतिका की 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है, जो 2005 में रिलीज़ हुई थी.
कंगना रनौत ने बुधवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी टीम के साथ कुछ तस्वीरें शेयर कीं. जिसमें फिल्म के सेट पर लौटने की खुशी एक्ट्रेस के चेहरे पर दिख रही है. शेयर की गई तस्वीर में एक्ट्रेस को फिल्म के सीन के लिए तैयार होते हुए देखा जा सकता है.
एक्ट्रेस ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'मेरी टीम के साथ मेरी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' के सेट पर वापस ... यह एक बहुत ही ड्रामैटिक लुक और स्थिति है..हम सभी इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं.'
कंगना फिल्म 'इमरजेंसी' के पोस्ट-प्रोडक्शन में भी काफी बिजी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस 'तेजस' में भी नजर आएंगी, जिसमें वे भारतीय वायु सेना की एक पायलट की भूमिका निभाती नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Kartik Aaryan ने 'Bhool Bhulaiyaa 3' की घोषणा डरावने वीडियो के साथ की, दिवाली 2024 पर होगी रिलीज़