लोकसभा चुनाव के लिए जोरदार प्रचार कर रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने शेयर किया है कि चुनावी प्रचार के भीड़ के सामने फिल्में बनाने का संघर्ष मजाक की तरह है. कंगना को भाजपा ने हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. राज्य में आखिरी चरण में 1 जून को मतदान होगा.
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर कंगना ने अपने एक अभियान का एक वीडियो पोस्ट किया। जिसमें वह जनसभा को संबोधित करती नजर आ रही हैं. इसके साथ उन्होंने लिखा, '6 जन सभाओं और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ कई मुलाकातों और अभिवादन के बाद, खराब सड़कों वाले ग्रामीण पहाड़ों में एक ही दिन में 450 किमी की यात्रा करने और उचित खाने या नाश्ते के बाद भी रात में यात्रा करने के बाद, मैं अपनी कार में समय-समय पर सोच फिल्में बनाने के लिए सोच रही हूं. लेकिन फिल्मी संघर्ष इस चुनावी हलचल के सामने एक मजाक की तरह है.'
इस क्षेत्र में भी मिलेगी सफलता
इस हफ्ते की शुरुआत में, कंगना ने लोकसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद, कंगना ने कहा, 'आज मैंने मंडी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. मंडी से चुनाव लड़ने का अवसर मिलना मेरे लिए गर्व की बात है... मैं बॉलीवुड में सफल रही हूं और मुझे उम्मीद है कि मैं राजनीति के क्षेत्र में भी सफलता मिलेगी.'
ये भी देखें : Panchayat फ़ेम Pankaj Jha ने Pankaj Tripathi को लेकर की बड़ी बात, एक्टर के हाथ से निकला था सुल्तान का रोल