बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बेबाक अंदाज को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में रिलीज हुई 'दृश्यम 2' (Drishyam 2) की सफलता के बाद कंगना ने एक्ट्रेस तब्बू (Tabu) की जमकर तारीफ की हैं. कंगना ने अपने इंस्टा हैंडल से तब्बू की तारीफ करते हुए लिखा, 'कोई भी उनकी प्रतिभा पर सवाल नहीं उठा सकता, लेकिन 50 की उम्र पार करने के बाद भी वो अपने स्टारडम के चरम पर हैं और यह आश्चर्यजनक है.
वह अकेले ही हिंदी फिल्म उद्योग को बचाने के लिए काम कर रही हैं और उन्होंने हमेशा से मुझे प्रेरित किया है.' कंगना ने आगे लिखा, 'मुझे लगता है कि महिलाएं अपने काम के प्रति अटूट समर्पण के लिए बहुत अधिक श्रेय की पात्र हैं.' बैक-टू-बैक फ़िल्में फ्लॉप होने के बाद 'दृश्यम 2' बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. सिर्फ इतना ही नहीं 'दृश्यम 2' इस साल फिल्म इंडस्ट्री में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग बनी.
ये भी देखें : IFFI 2022: Chiranjeevi बने इंडियन फिल्म पर्सनालिटी ऑफ द ईयर, Ajay Devgn को भी किया गया सम्मानित
बता दें कि 'दृश्यम 2' का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 61.97 करोड़ के करीब है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी.