पूरा देश चंद्रयान 3 की सफलता का जश्न मना रहा है. इसी बीच कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक पोस्ट लिखकर इन मिशनों पर काम कर रहे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की तारीफ की है. उन्होंने इस मिशन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी सादगी की तारीफ की और उन्हें सादा जीवन उच्च विचार बताया.
कंगना रनौत ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. जिसमें चंद्रयान 3 मिशन पर काम कर रहे वैज्ञानिकों के चेहरे पर सफलता की खुशी साफ नजर आ रही है. कंगना ने लिखा, 'भारत के सभी प्रमुख वैज्ञानिक बिंदी, सिन्दूर और मंगलसूत्र के साथ...सादा जीवन उच्च विचार का प्रतीक. भारतीयता का असली सार.'
कंगना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही पी वासु द्वारा निर्देशित 'चंद्रमुखी 2' में नजर आएंगी. जो ब्लॉकबस्टर तमिल हॉरर फिल्म 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है.
ये भी देखें : Nayanthara और Vignesh Shivan ने अपने बच्चों के साथ मनाया पहला ओणम, सभी को दी अडवांस में बधाई