एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Rana) ने अपने इंस्टा अकाउंट पर बचपन की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इन वायरल तस्वीरों में एक्ट्रेस के लुक की तुलना प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Former Prime Minister Indira Gandhi) से की जा रही है. कंगना की पहली तस्वीर उनके स्कूल यूनिफार्म में है जिसमें कंगना ने लिखा, 'मेरे कुछ रिश्तेदार मुझे बचपन में इंदिरा गांधी कहते थे, शायद बचपन में मेरे हेयरस्टाइल की वजह से'.
वहीं दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने लिखा, 'की बचपन में मुझे कोई हेयरस्टाइल पसंद नहीं था मैं अपनी पसंद से बाल कटवाती थी क्योंकि मुझे शुरू से छोटे बाल पसंद थे. लेकिन आर्मी बैकग्राउंड के सभी चाचा मुझे इंदिरा बुलाते थे.' बता दें कि फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी.
ये भी देखें: Nagarjuna ने 'Brahmastra' के लिए कर दी थी तुरंत हां, इंटरव्यू में बताई वजह
यह एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी. इसमें 25 जून 1975 को देश में शुरू हुए आपातकाल की स्थिति को दिखाया जाएगा. इस फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े जैसे सितारे नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.