कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आने वाली हैं. साथ ही एक्ट्रेस ने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. हाल के अपने एक इंस्टाग्राम स्टोरी में एक्ट्रेस ने निर्देशन के दौरान उनके सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बात की है. एक्ट्रेस इससे पहले 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' की को- डायरेक्टर भी रह चुकी हैं.
कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अमेरिकन फिल्म डायरेक्टर मार्टिन वर्सेस की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'बतौर फिल्म डायरेक्टर सबसे मुश्किल काम होता है अपने सभी डिपार्टमेंट्स को 400 से 500 सवालों का जवाब देना. जिसमें कैमरा, आर्ट, एक्टर, मेकअप, प्रोडक्शन और डायरेक्शन डिपार्टमेंट शामिल है. मेरा विश्वास करिए बतौर निर्देशक आप जो करना चाहते हैं वह एक्सप्लेन करने के मुकाबले सरल होता है.'
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, मिलिंद सोमन और महिमा चौधरी भी हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में फिल्म की शूटिंग पूरी की है. फिल्म इस साल के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी देखिए: Kartik Aryan की मां ने जीती कैंसर की जंग, एक्टर ने शेयर किया इमोशनल नोट