एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) 2023 में कई प्रोजेक्ट्स लाने वाली है. हाल ही में कंगना ने अपने डायरेक्शन की फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग पूरी की है. अब वो 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) की शूटिंग में बिजी हो गई है, जिसकी तस्वीर कंगना ने शेयर की है. साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म 'कला' (Qala) के स्टार्स की भी तारीफ की है.
इंस्टाग्राम पर कंगना ने चंद्रमुखी के क्लैपबोर्ड को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर जगह दी. साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म की शूटिंग शुरु होने की बात कही.
वहीं एक्ट्रेस ने निर्देशक अन्विता दत्त की फिल्म कला को ग्रेट बताया. फिल्म में लीड रोल निभाने वाले बाबिल खान और तृप्ति डिमरी की तारीफ की है. कंगना ने सोशल मीडिया पर एक लंबे पोस्ट में यह भी लिखा कि वह फिल्म से अपनी नजरें नहीं हटा पा रही हैं.
कंगना रनौत ने कहा है कि उन्हें 'साथी हिमाचली पहाड़ी लड़की' तृप्ति डिमरी पर गर्व है और कला में बाबिल की परफॉर्मेंस को 'शानदार' है.
ये भी देखें: RRR: फिल्म विदेशों में भी मचा रही धमाल, मिला 'HCA स्पॉटलाइट अवार्ड'