अक्सर सुर्खियों में रहने वाली कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने ट्वीट के जरिए एक नई अपडेट दी है. एक्ट्रेस ने फिल्म 'चंद्रमुखी 2' (Chandramukhi 2) के क्लाइमेक्स गाने के लिए रिहर्सल शुरु कर दिया है, जिसकी वीडियो और फोटो सामने आई है.
कंगना ने 29 जनवरी को एक फोटो ट्वीट कर लिखा, ' कला मास्टर जी के साथ 'चंद्रमुखी 2' के लिए क्लाइमेक्स गाने का पूर्वाभ्यास शुरू किया. यह गाना गोल्डन ग्लोब विजेता श्री एम.एम. कीरावनी जी द्वारा कंपोज किया गया है.. और महान श्री पी. वासु जी द्वारा निर्देशित किया गया है, सम्मान योग्य है.'
2005 में रिलीज हुई इस फिल्म के प्रीक्वल में सुपरस्टार रजनीकांत और ज्योतिका सरवनन ने अभिनय किया था. ये फिल्म मलयालम फिल्म 'मणिचित्राथझु' की रिमेक है और इसे हिंदी में 'भूल भुलैया' नाम से रिमेक में बनाई गई है.
ये भी देखें: Pathaan: मुंबई के एक सिनेमाहॉल के बाहर किया प्रदर्शन, नौ लोगों को किया गया गिरफ्तार