एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अक्सर अपने बयान से सुर्खियों में आ जाती हैं. हाल में कंगना की फिल्म 'तेजस' बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित रही. एक्ट्रेस कई मुद्दों पर बॉलीवुड पर भी निशाना साधती नजर आती हैं. हाल में कंगना ने एक्ट्रेस नीना गुप्ता (Neena Gupta) को उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि, 'फालतू नारीवाद पर विश्वास करना जरूरी नहीं है. पुरुष और महिलाएं समान नहीं हैं.' एक्ट्रेस को इस बयान के बाद काफी विरोध भी झेलना पड़ा था.
कंगना ने नीना गुप्ता का सपोर्ट करते हुए एक इंस्टाग्राम स्टोरी लगाया, जिसमें लिखा था- 'मुझे नहीं पता कि नीना जी ने जो कहा उस पर इतनी तीखी प्रतिक्रिया क्यों हुई. पुरुष और महिला कभी एक जैसे नहीं हो सकते, वे हर स्तर पर स्पष्ट रूप से भिन्न हैं, क्या वे समान हैं? पुरुष और महिला को भूल जाइए, कोई भी समान नहीं है.
कंगना रणौत ने आगे कहा कि, 'क्या हमें एक आदमी की जरूरत है? बिल्कुल है, जिस तरह एक पुरुष को एक स्त्री की आवश्यकता होती है. लड़के हर जगह असुरक्षित नहीं हैं, यहां तक कि अपने घरों या खुली सड़कों पर भी, महिलाओं के मुकाबले लड़के सुरक्षित हैं. लड़कियों के लिए यह आसान नहीं है, खासकर युवा महिलाओं के लिए, कृपया दिखावा करना बंद करें.'
आपको बता दें कि एक इंटरव्यू में नीना गुपिता ने कहा था कि 'मैं कहना चाहती हूं कि फालतू नारीवाद या इस विचार पर विश्वास करना जरूरी नहीं है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर हैं. इसके बजाय, वित्तीय स्वतंत्रता हासिल करने और अपने काम पर ध्यान देने पर ध्यान दें. मैं बताना चाहती हूं कि पुरुष और महिलाएं समान नहीं हैं. जिस दिन पुरुष गर्भवती होने लगेंगे, उस दिन हम बराबर हो जाएंगे.'
ये भी देखिए: Shahrukh Khan की पॉपुलैरिटी से अनजान थी Jawan फेम चाइल्ड आर्टिस्ट Seeza Saroj Mehta