कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बार शादियों में डांस करने को लेकर एक बात कही है. कंगना ने खुलासा करते हुए कहा कि कई बार उन्हें शादियों में डांस करने का ऑफर आया लेकिन उन्होंने हमेशा इस ऑफर को ठुकरा दिया. कंगना ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'कि मैं सहमत हूं यहां तक कि मैंने किसी निजी पार्टी या शादी में डांस नहीं किया जबकि मेरे पास गानों की कमी नहीं थी.'
दरअसल कंगना के शेयर किए वीडियो में आशा भोसले नजर आ रही हैं जो अपनी और दिवगंत लता मंगेशकर के पुराने किस्से को सुनाते हुए बताया कि कैसे लंदन से लता जी और आशा जी को एक शादी में दो घंटे गाना गाने के लिए इनवाइट किया गया था. इस दो घंटे के लिए लता जी और आशा जी को एक करोड़ की फीस दी जा रही थी. लेकिन लता जी ने उसी वक्त इंकार करते हुए कहा.'अगर आप पांच करोड़ भी देंगे तो हम दोनों शादियों में नहीं गाएंगे.'
ये भी देखें : 'The Last Film Show' के निर्देशक पान नलिन ने कहा अंत में सिनेमा जगत की जीत हुई
फिलहाल कंगना अपने निर्देशन में बन रही फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग कर रही हैं। वह फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी.