एक्ट्रेस कंगना रनौत अपना बेबाक बोल से सबकी बोलती बंद कर देती हैं. वो बॉलीवुड में अक्सर परिवारवाद के खिलाफ रही हैं. इसे लेकर वो आए दिनों करण जौहर पर निशाना साधते रहती हैं. एब हाल में ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' की रिलीज डेट पर एक नोट शेयर किया, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिए ही 'नेपो गैंग' पर निशाना साधा.
अपने इस नोट में कंगना ने लिखा, 'मेरे बारे में सुबह से एक भी बेबुनियाद नाकारात्मक खबर नहीं आई, मेरे फेक क्योट्स भी मीडिया को मेल नहीं किए गए, न तो मेरे प्रोजेक्ट के बारे में कोई अफवाह फैल रही है और न ही मेरे किसी पुरानी फिल्मों के सीन्स को सेक्सुअलाइज करके मुझे हरास किया जा रहा है. इतना सन्नाटा क्यों है? कहीं लंका में आग तो नहीं लग गई? कोई पता तो करो, आज नेपो गैंग कहां बिजी है?'
बता दें कि कंगना और करण के बीच काफी समय से अनबन चल रही है. यह सब कॉफ़ी विद करण में शुरू हुआ जहां कंगना ने उन्हें भाई-भतीजावाद करने वाला बता दिया था.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को दर्शको का खुब प्यार मिल रहा है.
बात कंगना के वर्क फ्रंट की करे तो कंगना आखिरी बार 'धाकड़' में नजर आई थीं. साथ ही एक्ट्रेस अगली फिल्म 'इमरजेंसी' में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आने वाली है. इसमें अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर और श्रेयस तलपड़े भी हैं. उनके पास पाइपलाइन में 'तेजस' और 'चंद्रमुखी 2' भी हैं.
ये भी देखिए: Jennifer Mistry Bansiwal को Asit Modi के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद झेलनी पड़ रही है सोसाइटी में मुसीबत