एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी फिल्मों और बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में रहती है. एक्ट्रेस ने नवाजुद्दीन स्टारर फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' (Tiku Weds Sheru) को प्रोड्यूस किया है. हाल में ही उन्होंने अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' की शूटिंग भी पूरी की है. इसके अलावा वो अब अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म की तैयारी में लग चुकी हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने हाल के इंटरव्यू में शादी करने की अपनी इच्छा जाहिर की है.
कंगना ने खुलासा किया कि अब उनका मन भी शादी करने का है और अपना परिवार बसाने का है. इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने कहा कि 'हर चीज का एक समय होता है और अगर वो समय मेरे जीवन में आना है तो वह आएगा. मैं शादी करना चाहती हूं और मेरा अपना परिवार होगा.. लेकिन ये सही समय पर होगा.'
कंगना की अपकमिंग फिल्मों की 'इमरजेंसी' शामिल है, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के रोल में नजर आने वाली हैं. यह फिल्म इसी साल 20 अक्टूबर को रिलीज होगी. इसके अलावा, वह 'चंद्रमुखी 2' और 'तेजस' में नजर आएंगी.
कंगना के बैनर तले बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' का 14 जून को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जा चुका है, जो फैंस को पसंद आ रहा है. यह फिल्म 23 जून को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज होगी.
ये भी देखिए: Ramanand Sagar के बेटे Prem Sagar ने 'Adipurush' के डायलॉग्स को बताया टपोरी स्टाइल, बोले- रावण बहुत...