बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी राजनीति की पारी शुरू कर दी है. एक्ट्रेस भाजपा की तरफ से हिमाचल प्रदेश के मंडी निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा 2024 चुनाव लड़ेंगी. अब कंगना ने अपने एक इंटरव्यू में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) को 'नेपो बेबी' कहा.
कंगना ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस उस चीज का प्रतिनिधित्व करती है जिसके खिलाफ उन्होंने अपने फिल्मी करियर में लंबे समय तक लड़ाई लड़ी है जो है नेपोटिज्म. कंगना ने कहा, 'कांग्रेस हमेशा मेरे लिए एक भयावह पार्टी रही है. पार्टी में भाई-भतीजावाद मेरे लिए बेहद समस्याग्रस्त रहा है क्योंकि बॉलीवुड में ऐसा होता आया है और मैंने खुले तौर पर इसकी निंदा की है.'
एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने इसके खिलाफ लड़ाई लड़ी थी. कुछ ऐसा था जैसे मेरा शोषण करना...भाई-भतीजावाद, गुटबाजी, वंशवाद की राजनीति... मैं इस पार्टी से नफरत करती हूं. ' सिर्फ इतना ही नहीं कंगना ने एक लाइन में गांधी भाई-बहनों के बारें में बात करते हुए कहा कि वह नेपो किड्स हैं और अजीब हैं जैसे कि वे मंगल ग्रह से आए हों.'
बता दें कि कंगना कभी भी अपनी राय रखने से पीछे नहीं हटती. कंगना ने खास तौर से बॉलीवुड में नेपोटिजम के खिलाफ एक स्टैंड लिया था. जब उन्होंने 2016 में चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 5 के एक एपिसोड में फिल्म निर्माता करण जौहर को नेपोटिजम का 'फ्लैग बेरियर' कहा था.
ये भी देखें : 'Choli Ke Peeche Kya Hai' के रिक्रिएशन पर दिग्गज सिंगर Ila Arun का रिएक्शन, कहा -मैं हैरान रह गई