एक्ट्रेस कंगना रनौत मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ रही है, जहां वह ताबड़तोड़ रैलियां भी कर रही हैं. उन्होंने अपने हालिया रैली में अपनी तुलना महानायक अमिताभ बच्चन से कर दी थी, जिसके बाद उन्हें देश भर से ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. सोशल मीडिया पर यूजर्स उनके बयान का खूब मजाक भी उड़ा रहे हैं, तो कंगना भी कहां पीछे रहने वाली थी. उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट कर ट्रोलर्स की क्लास लगा दी.
कंगना ने एक न्यूज पोर्टल का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा- 'मैंने स्पष्ट रूप से भारत और देश के अलग-अलग राज्यों का उल्लेख किया है, जहां एक आर्टिस्ट के तौर पर मुझे मेरी आर्ट के साथ-साथ एक राष्ट्रवादी के रूप में मेरी ईमानदारी के लिए जबरदस्त प्यार और स्वागत मिलता है, न केवल मेरे एक्टिंग को बल्कि महिला सशक्तिकरण के लिए मेरे काम की भी तारीफ की जाती है.'
एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'जिन्हें इससे आपत्ति है उनसे मेरा एक सवाल है कि बिग बी के बाद अगर मुझे नहीं तो भारत में हिंदी फिल्मों से सबसे ज्यादा प्यार और सम्मान किसे मिलता है? खान? कपूर? कौन? क्या मैं भी जान सकती हूं, तो फिर मैं खुद को सही कर लूंगी.'
रैली के दौरान कंगना ने अपने बयान में कहा था कि, 'पूरा देश हैरान है...चाहे मैं राजस्थान जाऊं, पश्चिम बंगाल जाऊं, दिल्ली जाऊं या मणिपुर जाऊं, ऐसा लगता है कि वहां कितना प्यार और सम्मान है. मैं दावे से कह सकती हूं हू के अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसिको इंडस्ट्री में मिलता है तो वो मुझे मिलता है.' कंगना के इस बयान ने उन्हें हर ओर से ट्रोलिंग का सामना करवाया था.
कंगना के भाषण का वीडियो वायरल होने के बाद, कई लोगों ने बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित आइकन में से एक के साथ उनकी तुलना का मज़ाक उड़ाया था, खास तौर पर तब जब उनकी लगातार 15 फिल्में फ्लॉप हो गई. एक एक्स यूजर ने इसे लेकर लिखा- 'कंगना की आखिरी हिट फिल्म 2015 में आई थी और उसके बाद उन्होंने बैक टू बैक 15 फ्लॉप फिल्में दीं। यहां वह अपनी तुलना अमिताभ बच्चन से कर रही हैं.'
ये भी देखिए: Salman Khan house firing case: क्राइम ब्रांच ने 5वें संदिग्ध को किया गिरफ्तार, शूटर्स की कर रहा था मदद