एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं. हाल के अपने एक ट्वीट में कंगना आमिर खान (Aamir Khan) को ट्रोल करती दिखीं. दरअसल राइटर शोभा डे के बुक लॉन्च के मौके पर आमिर से पूछा गया कि अगर कभी राइटर पर बायोपिक बनी तो उनका किरदार कौन निभाएगा. इसपर उन्होंने दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और आलिया भट्ट का नाम लिया. हालांकि शोभा ने उन्हें कंगना की याद दिलाई. इस पर आमिर ने कहा, 'हां, वह भी इसे अच्छी तरह से निभाएंगी. कंगना इसे बखूबी निभाएंगी. वह एक मजबूत एक्ट्रेस हैं.
कंगना को आमिर को उनका नाम पहले नहीं लेना खटक सा गया. उन्होंने बुक लॉन्च की एक वायरल वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि, बेचारा आमिर खान... हा हा, उन्होंने नाटक करने की पूरी कोशिश की जैसे कि वह नहीं जानते कि मैं तीन बार की नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस हूं, लेकिन उन्होंने जिनका नाम लिया वे एक बार भी नहीं जीती. धन्यवाद शोभा डे जी मुझे आपकी भूमिका निभाना अच्छा लगेगा.
ये भी देखिए: Javed Akhtar ने Salim Khan को बताया अपना गुरु, बोलें- पटकथा लिखना मैंने उनसे सीखा है