बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने राजनैतिक बयानों के लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी प्रत्याशी बनाया गया है. अब इन दिनों एक्ट्रेस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में एक्ट्रेस खुद की तुलना महानायक अमिताभ बच्चन से करने पर काफी ट्रोल हो रही हैं. एक्ट्रेस वीडियो में भाषण देते हुए कह रही हैं कि सारा देश हैरान है कि मैं चाहे राजस्थान, बंगाल या दिल्ली चली जाऊं. या मणिपुर चली जाऊं. ऐसा लगता है कि जैसे मानों इतना प्यार और सम्मान मिलता है. इतना प्यार और सम्मान अमिताभ बच्चन जी के बाद आज किसी को इंडस्ट्री में मिलता है वो मुझे मिलता है.
कंगना के वर्कफ्रंट की बात करे तो कंगना की कई फिल्में फ्लॉप हो रही हैं. एक्ट्रेस अपनी फिल्म इमरजेंसी भी लेकर आने वाली हैं, जिसमें न सिर्फ एक्टिंग की उस फिल्म को डायरेक्ट भी किया. वहीं फ्लॉप फिल्मों के बाद राजनीति में आने पर जब सवाल उठे तो कंगना ने कहा था कि उनका फैसला फ्लॉप फिल्मों के परफॉर्मेंस के कारण नहीं था. कंगना ने शाहरुख खान के करियर ग्राफ और अपनी फिल्मों क्वीन और मणिकर्णिका का हवाला देते हुए कहा था कि विश्व स्तर पर फिल्म की सफलता में उतार-चढ़ाव आम है.
ये भी देखें: कच्चा बादाम गर्ल Anjali Arora बनेंगी सीता, खुद के सेलेक्ट होने पर कही ये बात