जब से कंगना रनौत को मंडी का टिकट बीजेपी की ओर से मिला है, तब से बीजेपी कैंडिडेट कंगना चुनावी मैदान में काफी एक्टिव हो गई हैं. एक्ट्रेस का वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हिमाचल के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के साथ मंडी के भीमाकाली माता मंदिर में दर्शन करने पहुंची है.
इस दौरान कंगना ने माता का आशीर्वाद लिया और लाल चुन्नी ओढ़ी. कंगना मंदिर में दर्शन कर काफी खुश दिखीं.
हिमांचल के मंडी से लोकसभा चुनाव 2024 के सीट से बीजेपी ने एक्ट्रेस कंगना रनौत को चुनावी मैदान में उतारा है, शुक्रवार को रोड शो के जरिए उन्होंने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की.
फिलहाल बीजेपी के बागियों और शाही परिवार की वजह से कंगना की राह मुश्किल हो सकती है. मंडी संसदीय क्षेत्र की 17 विधानसभा सीटों में 8 अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. मंडी लोकसभा क्षेत्र में हिमाचल के पूर्व शाही परिवारों का अच्छा-खासा प्रभाव रहा है.
वहीं कंगना के वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस जल्द ही अपनी डायरेक्ट की गई फिल्म इमरजेंसी में नजर आएंगी. कंगनी ने हाल ही में फिल्म के रिलीज डेट से पर्ददा उठाया था.
फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए कंगना ने बताया था कि फिल्म 'इमरजेंसी' 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
वहीं फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल निभाया है. इस फिल्म में अनुपम खेर , सतीश कौशिक, महिमा चौधरी समेत कई दिग्गज कलाकार नजर आएंगे.