एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) फिलहाल अपने अयोध्या दौरे पर है. इस दौरान एक्ट्रेस ने श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र पहुंचकर रामलला के दर्शन किए और विराजमान रामलला की पूजा अर्चना की. इस दौरान एक्ट्रेस साड़ी पहने पारंपरिक ड्रेस में नजर आईं.
कंगना ने वहां मीडिया से भी बात की और कहा कि राम मंदिर बन रहा है और यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है. साथ ही उन्होंने बताया कि उन्होंने अयोध्या और राम मंदिर पर रिसर्च किया है और एक स्क्रिप्ट लिख ली है.
कंगना ने कहा कि, '600 सालों बाद यह रामलला का मंदिर बन रहा है. कई लोगों ने अपनी जान दी, यह हिंदुओं का सदियों पुराना संघर्ष है और हमारी पीढ़ी इस दिन को देख पा रही है. मैंने अयोध्या पर एक स्क्रिप्ट लिखी है और रिसर्च भी किया है. यह दिन मोदी सरकार और सीएम योगी आदित्यनाथ की वजह से संभव हो रहा है. यह हिंदुओं का सबसे बड़ा तीर्थ स्थल होगा जैसे वेटिकन ईसाइयों के लिए है. यह दुनिया के सामने देश और सनातन संस्कृति का भव्य प्रतीक होगा. हमारी फिल्म 'तेजस' में भी राम मंदिर की अहम भूमिका है.'
'तेजस' में कंगना एक महिला पायलट तेजस गिल का किरदार निभा रही है, जो वायु सेना के जज्बे की कहानी दिखाती है. फिल्म को सर्वेश मेवाड़ा ने लिखी और निर्देशित की है. ये फिल्म 27 अक्टूबर, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म का निर्माण आरएसवीपी के बैनर तले बनाई गई है, जिसे रॉनी स्क्रूवाला ने प्रोड्यूस किया है.
ये भी देखिए: Salman Khan ने अपने गाने 'Leke Prabhu Ka Naam' को लेकर कह दी ये बात, गाने को बताया संस्कृति का हिस्सा