बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपने बेबाक बोल से अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में कंगना की ट्विटर पर वापसी हुई है, जिसके बाद एक्ट्रेस लगातार बॉलीवुड को अपने निशाने पर ले रही हैं. हाल के अपने एक ट्वीट में एक्ट्रेस बॉलीवुड पर भड़कती दिखीं और साथ ही राजनीति से दूर रहने की चेतावनी दे डाली.
कंगना ने ट्वीट में लिखा, 'बॉलीवुड वालों ये नैरेटिव बनाने की कोशिश मत करना कि इस देश में तुम हिंदू नफरत से पीड़ित हो, अगर मैंने फिर से ये शब्द सुना कि नफरत पर जीत तो तुम लोगों की वहीं क्लास लगेगी जैसे कल लगी थी. अपनी सफलता का आनंद लो, अच्छा काम करो और राजनीति से दूर रहो.'
साल 2021 में ट्विटर के नियमों का लगातार उल्लंघन करने के बाद कंगना का ट्विटर एकाउंट विवादित टिप्पणियों के बाद सस्पेंड कर दिया गया था. फिलहाल कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस फिल्म की शूटिंग को पूरा भी कर लिया है.
ये भी देखिए: Masaba Gupta की वेडींग पार्टी में पंहुचे माता-पिता Neena Gupta और Vivian Richards, वीडियो वायरल