एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अपनी फिल्मों के अलावा विवादित मुद्दों पर अपनी बेबाक राय देने के लिए जानी जाती हैं. कंगना ने हाल ही में एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस ने कुछ पुराने किस्सों को याद किया है, जिसमें उन्हें 'डायन' कहा गया था.
कंगना ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर सद्गुरु का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सद्गुरु ने 60 लाख महिलाओं को डायन समझ कर जला देने के बारे में बात की है. जिसपर एक्ट्रेस ने अपनी स्टोरी में एक कैप्शन जोड़ते हुए लिखा कि अगर आपके पास सुपर पावर है, तो आपको डायन कहा जाएगा. मुझे कहा जाता था, लेकिन मैंने उन्हें खुद को जलाने नहीं दिया, बल्कि मुझे एक असली डायन होना चाहिए, आबरा का डाबरा.
कंगना ने आगे कहा कि साल 2016 में प्रिंट मीडिया के मुख्य संपादकों में से एक ने लेख में दावा किया था कि कंगना को काला जादू को काला जादू करना आता था और संपादक को यकीन था कि कंगना उन लड्डुओं में अपना पीरियड ब्लड मिलाती थी, जिन्हें दिवाली पर गिफ्ट के तौर पर देती थी.
कंगना ने तंज कसते हुए कहा कि कोई भी यह नहीं समझ सकता कि वह शीर्ष पर कैसे पहुंचीं, यह 'काला जादू' था. आखिर में कंगना ने लिखा, 'वे दिन मजेदार थे, कोई भी यकीन नहीं कर पा रहा था कि मैं फिल्मी बैकग्राउंड, एजुकेशन, मार्गदर्शन, एजेंसी और ग्रुप या ब्वॉयफ्रेंड/ दोस्तों की मदद के बिना टॉप पर पहुंची. इसलिए, उन सभी के पास एक ही जवाब था कि मैं ब्लैक मैजिक करती हूं.'
ये भी देखें: Vaishali Thakkar Suicide: एक्ट्रेस का आखिरी वीडियो हो रहा है वायरल, एक्स बॉयफ्रेंड को बता रहे जिम्मेदार