कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अयोध्या के राम मंदिर में अनावरण की गई राम लला की मूर्ति की जमकर तारीफ की है. उन्होंने अपने इंस्टा हैंडल से राम लला की मूर्ति शेयर करते हुए लिखा, 'मैं हमेशा से सोचती थी भगवान राम एक युवा के रूप में बिल्कुल ऐसे दिखते होंगे और मेरी कल्पना अब सच हो गई अरुण योगीराज आप धन्य है.'
उन्होंने आगे लिखा, 'कैसी सुंदर और मन को मोह लेने वाली ये प्रतिमा है, कितना प्रेशर होगा अरुण योगीराज जी पर और स्वयं परमेश्वर को ही पत्थर में थाम लेना... क्या कहें ये भी राम की कृपा है... श्री राम ने आपको स्वयं दर्शन दिए हैं, आप धन्य हैं.'
बता दें, 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह है जिसमें कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी. कंगना भी उन कई बॉलीवुड हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में राम मंदिर 'प्राण प्रतिष्ठा' समारोह में शामिल होने का निमंत्रण गया है.
ये भी देखें - पाक क्रिकेटर Shoaib Malik ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस Sana Javed से रचाई दूसरी शादी, जानें कौन हैं सना जावेद