24 अक्टूबर को विजयदशमी है ऐसे में मंगलवार को दिल्ली की लव कुश रामलीला में बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) रावण दहन करेंगी. लव कुश रामलीला समिति के अध्यक्ष अर्जुन सिंह ने पीटीआई से कहा कि, 'दिल्ली लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले इस आयोजन के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब कोई महिला तीर चलाकर रावण दहन करेगी.'
सोमवार को इंस्टाग्राम पर कंगना ने एक वीडियो भी पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस कार्यक्रम और अपनी अपकमिंग फिल्म 'तेजस' के बारे में बात की. उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'लाल किले पर हर साल आयोजित होने वाले कार्यक्रम के 50 साल के इतिहास में यह पहली बार होगा जब एक महिला रावण के पुतले को आग लगाएगी, जय श्री राम.'
रावण दहन को लेकर अर्जुन सिंह ने कहा कि समिति ने महिला आरक्षण विधेयक को मंजूरी देते हुए यह निर्णय लिया है. जिसे सितंबर में संसद द्वारा पारित किया गया था. चाहे कोई फिल्म स्टार हो या राजनेता, हर साल हमारे कार्यक्रम में एक वीआईपी की उपस्थिति होती है.'
उनका कहना है, इससे पहले हमने पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को सम्मानित किया है. फिल्म सितारों में, अजय देवगन और जॉन अब्राहम शामिल हैं जो यहां आ चुके हैं. पिछले साल प्रभास ने रावण दहन किया था.
ये भी देखें : Armaan Malik ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Aashna Shroff से की सगाई, सामने आई तस्वीरें