बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) देश के अहम मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं. हाल में एक्ट्रेस श्री कृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारका नगरी पहुंची हुई हैं. वहां मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा इशारा किया है. एक्ट्रेस ने मीडिया से बातचीत में लोकसभा चुनाव लड़ने का हिंट दिया है. उन्होंने कहा कि अगर भगवान श्री कृष्ण की कृपा रही तो लोकसभा चुनाव लड़ेंगी.
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने द्वारकाधीश के दर्शन कर खुद को बहुत लकी मान रही हैं. उन्होंने द्वारका नगरी को स्वर्ग बताया. इसके बाद उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्मों को लेकर भी बात की और बताया कि ये 'इमरजेंसी', 'तनु वेड्स मनु' और 'नॉटी विनोदिनी' है. इसके बाद एक्ट्रेस से जब आखिरी सवाल के तौर पर पूछा गया कि आप लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इस पर एक्ट्रेस ने इशारों में ही इस सवाल को कन्फर्म कर दिया और बोली- श्री कृष्ण की कृपा रही तो लड़ेंगे.
कंगना रनौत की फिल्म 'तेजस' हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है. तेजस के लिए अपना बजट पूरा करना भी मुश्किल हो रहा है. फिलहाल, कंगना श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए द्वारकाधीश मंदिर गईं हैं. जहां से उन्होंने कई फोटोज और वीडियो शेयर की.
ये भी देखिए: Shahrukh Khan ने बर्थडे पर मन्नत के बाहर हजारों फैंस पर लुटाया प्यार, किंग का ये अंदाज बना देगा दीवाना