कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने 2024 में लोकसभा चुनाव के बाद बॉलीवुड छोड़ने का संकेत दिया है. कंगना ने आज तक के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में स्वीकार किया कि वह सक्रिय राजनीति में जा सकती हैं क्योंकि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को 'नकली' मानती हैं. बता दें कि कंगना लोकसभा चुनाव 2024 में मंडी सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रही हैं.
हाल ही में कंगना से पूछा गया था कि अगर वह मंडी सीट जीतती हैं तो क्या वह बॉलीवुड छोड़ देंगी?. इसका जवाब देते हुए कंगना ने कहा, ''हां... मुझे बहुत सारे फिल्म निर्माता कहते हैं कि हमारे पास एक अच्छी हीरोइन है, प्लीज मत जाओ. मैं अच्छी एक्टिंग करती हूं, पर चलो वो भी एक अच्छी तारीफ है. मैं इसे अपनी प्रगति में लेती हूं.' कंगना आगे कहती हैं कि वह बहुत भावुक व्यक्ति हैं. वह कभी नौकरी नहीं करना चाहती थी लेकिन उन्हें करनी पड़ी.
उन्होंने कहा, 'यहां तक कि मैं फिल्मों में लिखना शुरू कर देती हूं, और जब मैं भूमिका निभाते-निभाते ऊब जाती हूं, तो निर्देशन या निर्माण करती हूं, इसलिए मेरे पास बहुत उपजाऊ दिमाग है और मैं पूरी लगन से इसमें लगे रहना चाहती हूं.'
ये भी देखें : Kiara Advani अपने न्यू एक्सेंट पर ट्रोल हो रही हैं, लोगों ने कहा - बहुत ही भयानक फेक एक्सेंट है