'तेजस' (Tejas) के बुरी तरह पिट जाने के बाद एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut ) ने फैंस के साथ एक नई जानकारी शेयर की है. एक्ट्रेस ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने एक फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है जो एक साइकलॉजिकल थ्रिलर है.
वहीं कंगना के सेट पर सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) पहुंचे, जिसके बारे में सरप्राइज एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर किया है और बताया कि शूटिंग के पहले दिन भारतीय सिनेमा के भगवान थलाइवर (रजनीकांत) ने स्वयं हमारे सेट पर अचानक आकर हमें सरप्राइज कर दिया. क्या एक प्यारा दिन है!! माधवन आपकी याद आ रही है.
इसके बारे में आर माधवन ( R Madhavan ) ने पोस्ट शेयर कर खुशी जताई है.
कंगना ने शूटिंग के मूहर्त की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'आज चेन्नई में हमने अपनी नई फिल्म, एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर की शूटिंग शुरू की. बाकी की डिटेल्स जल्द ही लाएंगें. फिलहाल इस बेहद असामान्य और रोमांचक स्क्रिप्ट के लिए आपके सपोर्ट और आशीर्वाद की जरूरत है'. हालांकि अपकमिंग फिल्म का टाइटल सामने नही आया है.
कंगना ने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'आज से शुरू हो रही हमारी नई जर्नी के लिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है, मेरे कई फेवरेट्स के साथ.'
कंगना ने ये भी खुलासा किया कि वे डायरेक्टर ए एल विजय के साथ नई फिल्म कर रही हैं उन्होंने निर्देशक के साथ भी अपनी तस्वीर शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने आर माधवन के साथ अपनी पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, वे वापस आ गए हैं.'
फिलहाल आर माधवन के साथ कंगना को देख कर लोगों का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. वहीं अब कंगना पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म 'इमरजेंसी' में नजर आएंगीं. इस फिल्म में कंगना ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले किया है.
'इमरजेंसी' में कंगना के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी और श्रेयस तलपड़े जैसे कईं दमदार स्टार्स ने अभिनय किया है. ये फिल्म पहले इसी साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब 'इमरजेंसी' अगले साल यानी 2024 में सिनेमाघरों रिलीज होगी.
ये भी देखें: Salman Khan ने बताया Andaz Apna Apna देखने के बाद क्या था Katrina Kaif का रिएक्शन, 'मुझे घोड़ी बोला था?'