हॉलीवुड डायरेक्टर क्रिस्टोफर नोलन (Christopher Nolan) की फिल्म 'ओपेनहाइमर' (Oppenheimer) इस समय पूरी दुनिया में चर्चा में है, यह जमकर कमाई कर रही है. फिल्म को भारत में भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वहीं इस फिल्म को कंगना रनौत (Kangana Ranut) देखने पहुंची और बाद में एक रील के इसका रिव्यू दिया.
कंगना कहती हैं, 'मैं 'ओपेनहाइमर' देखकर आ रही हूं. यह एक यहूदी भौतिक विज्ञानी की कहानी है जो अमेरिका के लिए परमाणु हथियार बना रहा है और सोचता है कि वह वामपंथी है.' एक्ट्रेस ने उस सीन को अपना फेवरिट बताया जहां श्रीमद भगवत गीता और भगवान विष्णु का जिक्र है.
उन्होंने आगे कहा, 'दुनिया का अंत करने के लिए एक एटॉमिक पावर की जरूरत है. अमेरिकी सोचते हैं कि वह सोवियत संघ का एजेंट हो सकता है और उन्हें राष्ट्र-विरोधी मानता है। वह उन्हें गलत साबित करने के लिए परमाणु ऊर्जा का निर्माण करता है. इन सबके बीच उसकी इंसानियत जागती है जो उसे चुनौती देती है और संघर्ष करने पर मजबूर कर देती है. यही फिल्म का विषय है.'
कंगना ने रील को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्रिस्टोफर नोलन का अब तक का सबसे अच्छा काम...हमारे समय की सबसे महत्वपूर्ण फिल्म...मैं इतनी एक्साइटेड हूं कि मैं नहीं चाहती थी कि यह फिल्म खत्म हो... इसमें वह सब कुछ है जो मुझे बेहद पसंद है, मुझे भौतिकी और राजनीति का शौक है...मेरे लिए यह एक सिनेमाई चरमसुख जैसा था… अद्भुत से भी परे.'
ये भी देखें : Mohammed Rafi death anniversary:सिंगर के गानों को गाने की चुनौतियों पर की Javed Ali, Shilpa Rao ने की बात