कंगना रनौत ने थप्पड़ कांड पर सामने आए अन्नू कपूर के बयान पर रिएक्शन दिया है. हाल ही में अन्नू कपूर ने कंगना के थप्पड़ वाले कांड पर ह्यूमर वे में अपनी राय रखी थी. अब कंगना ने उनके सुंदर महिलाओं से जलन करने वाले बयान पर रिएक्ट किया है.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम एक स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, 'क्या आप अन्नू कपूर जी से सहमत हैं कि हम सफल महिलाओं से नफरत करते हैं, अगर वह खूबसूरत हैं तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं और अगर वह शक्तिशाली हैं तो उससे और भी ज्यादा नफरत करते हैं? क्या यह सच है?'
दरअसल, शुक्रवार को फिल्म 'हमारे बारह' की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अन्नू कपूर से कंगना रनौत के थप्पड़ कांड से जुड़ा सवाल किया गया. इसके जवाब में एक्टर ने कहा- 'ये कंगना जी कौन हैं? प्लीज बताओ ना कौन हैं? जाहिर है आप पूछ रहे हैं तो कोई बड़ी हीरोइन होंगी. सुंदर हैं क्या?'
जब एक मीडियाकर्मी ने शेयर किया कि कंगना अब मंडी से नवनिर्वाचित सांसद हैं, तो अन्नू कपूर ने कहा, 'ओहो वो भी हो गई! अभी तो बहुत शक्तिशाली हो गई हैं.'
उन्होंने आगे कहा, 'एक सुंदर है तो हमें वैसा ही जलन हो रही है क्योंकि हम तो बहुत भद्दे आदमी हैं. और तो और वह पावरफुल भी है. आप बोल रहे हैं किसी ऑफिसर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया? तो उनको पूरी कार्यवाही जरूर करनी चाहिए .'
बता दें कि बीते दिनों हिमाचल के मंडी से सांसद चुनी गईं कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर एक महिला CISF कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर ने थप्पड़ मार दिया था.
कुलविंदर कौर ने बताया था कि वो कंगना के उस बयान से नाराज थी जिसमें उन्होंने कहा था कि महिला किसानों को 100-100 रुपए लेकर धरने पर बैठाया जाता है. धरने में महिला कॉन्स्टेबल की मां भी मौजूद थीं. इसे लेकर काफी विवाद हुआ था. कंगना के इस बयान के बाद से उनसे काफी नाराज थीं.
ये भी देखें: Sonakshi Sinha और Zaheer Iqbal की मेहंदी सेरेमनी की फोटो आई सामने, दोस्तों के साथ दिए पोज