एक वायरल वीडियो में रवीना टंडन के मारपीट वाले विवाद के बाद कंगना रनौत अब एक्ट्रेस के सपोर्ट में आ गई है. कंगना का ने इस घटना को 'बिल्कुल चिंताजनक' बताया और 'रोड रेज विवाद' की निंदा करते हुए अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
मुंबई पुलिस ने साफ किया कि रवीना के खिलाफ महिला की शिकायत 'झूठी' थी एक्ट्रेस रवीना ने पुलिस का बयान अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है. पुलिस के मुताबिक, यह घटना 1 जून को बांद्रा के कार्टर रोड पर हुई. हालांकि कोई FIR दर्ज नहीं की गई है. खार पुलिस स्टेशन में एक स्टेशन डायरी एंट्री दर्ज की गई है.
कंगना ने अपनी पोस्ट में लिखा था, 'रवीना टंडन जी के साथ जो हुआ वह बहुत ही चिंताजनक है. अगर विरोधी ग्रुप में 5-6 और लोग होते तो उन्हें पीट-पीटकर मार दिया जाता. हम इस तरह के रोड रेज जैसी घटनाओं की निंदा करते हैं. उन लोगों को फटकार लगाई जानी चाहिए. उन लोगों को इस तरह के हिंसक और जहरीले व्यवहार से बचना चाहिए.'
शनिवार देर रात की घटना है, जब रवीना टंडन और उनके ड्राइवर की बांद्रा में कुछ महिलाओं से बहस हो गई. बाद में महिला ने रवीना के खिलाफ नशे की धुत में गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाया. इस मामले में मुंबई पुलिस ने मिड-डे के साथ बातचीत में बताया कि गाड़ी पीछे करने पर रवीना और उनके ड्राइवर की महिला से बहस हुई थी. बात गाली-गलौज तक पहुंच गई थी. पुलिस ने बताया कि रवीना नशे में नहीं थीं. पुलिस ने कहा था कि रवीना भी केस करने गई थीं, लेकिन बाद में उन्होंने यह करने से मना कर दिया था.
ये भी देखें: Priyanka Chopra: 'द ब्लफ' की शूटिंग से पहले प्रियंका चोपड़ा ने बेटी मैरी और टीम के साथ की यॉट पार्टी