कंगना रनौत (Kangana Ranaut) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' (Emergency) की शूटिंग के लिए लोकेशन सर्च कर रही हैं. गुरुवार को एक्ट्रेस ने अपनी टीम के साथ आउटिंग की. इसकी कई तस्वीरें कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें एक्ट्रेस अपनी टीम के साथ पहाड़ों और जंगलों में घूमती नजर आई.
तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'टेक-रेकी इमरजेंसी नवंबर/2022'. तस्वीरों में कंगना नदी के पास एक चट्टान से दूसरी चट्टान पर जंप करते समय लड़खड़ाती हुई नजर आईं. इस फोटो पर कंगना ने पोस्ट में लिखा, 'जब आप काफी एक्साइटेड हो जाते हैं, तो यही होता है'. एक अन्य तस्वीर में एक्ट्रेस ने अपनी टीम मेंबर्स को 'सेट सोल्जर' भी कहा.
वहीं, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में असम ट्रिप को मजेदार बताते हुए तस्वीरें शेयर की है. जिसमें वे मिट्टी वाले रास्ते पर लॉन्ग बूट पहन कर चलती नजर आईं. फिर कंगना ने मिट्टी से लिपटे हुए जूतों के साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए प्यारा-सा कैप्शन दिया. एक फोटो में कंगना तालाब में पैर धोते नजर आईं.
फिल्म 'इमरजेंसी' कंगना के डायरेक्शन में बनने वाली पहली फिल्म है. ये पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की लाइफ के ईर्द-गिर्द घूमती है. इस फिल्म में कंगना, इंदिरा गांधी के रोल में नजर आएंगी. फिल्म में कंगना के साथ अनुपम खेर, महिमा चौधरी, विशाख नायर, सतीश कौशिक और श्रेयस तलपड़े भी स्क्रीन शेयर करेंगे.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor को कथित एक्स बॉयफ्रेड Ishaan Khatter ने 'Mili' के लिए मैसेज कर दी शुभकामनाएं, कही ये बात