Kangana Ranaut: एक्ट्रेस कंगना रनौत ने एक बार फिर बॉलीवुड पर निशाना साधा है. दरअसल, कंगना ने एयरपोर्ट पर उनके साथ हुई बदसलूकी को लेकर बॉलीवुड की चुप्पी पर खड़ी खोटी सुनाई है. इसके साथ ही रफाह पर इजराइली हमले के बाद बॉलीवुड के 'ऑल आइज ऑन रफाह' मुहिम पर भी उन्होंने निशाना साधा.
कंगना ने लिखा कि, 'डियर फिल्म इंडस्ट्री आप सभी लोग या तो एयरपोर्ट पर मुझ पर हुए हमले को सेलिब्रेट कर रहे हैं या फिर इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे हुए है. लेकिन याद रखना अगर कल को आप अपने देश की किसी सड़क पर या दुनिया में कहीं और चल रहे होंगे, तब कुछ इजरायली या फिलिस्तानी आप या आपके बच्चे पर हमला करते हैं, क्योंकि आप सभी रफाह के लिए खड़े थे, तो मैं आपके बोलने की आजादी के लिए लड़ूंगी. अगर आपको लगे कि मैं क्यों, मैं कहां हूं, तो याद रखना आप मैं नहीं हूं.'
एक्ट्रेस ने दूसरी पोस्ट में लिखा- 'ऑल आइज ऑन रफाह' गैंग ये आपके और आपके बच्चों के साथ भी हो सकता है. जब आप किसी पर आतंकी हमले को सेलिब्रेट करते हैं. उस दिन के लिए तैयार हो जाओ जब ये सब आपके साथ होगा.'
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी से नवनिर्वाचित बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने गुरुवार को कहा कि मोहाली एयरपोर्ट पर सीएआईएसफ़ की महिला कॉन्स्टेबल ने उन्हें थप्पड़ा मारा.
ये भी देखिए: BB OTT 3: 'तारक मेहता...' के टप्पू उर्फ भव्य गांधी कमबैक के लिए तैयार, अनिल कपूर के शो में मचाएंगे धमाल?