एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangna Ranut) ने फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की जमकर तारीफ की और उन्हें लिविंग लीजेंड कहा है. शनिवार की सुबह इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कंगना ने नोट लिखा कि, 'पिछले कुछ सालों में संजय के प्रोडक्शन हाउस द्वारा कुछ सॉन्ग्स और रोल ऑफर ठुकरा दिया.'
उन्होंने आगे लिखा, 'आज भी अगर मैं उन्हें देखना चाहती हूं ,उनके घर जाना चाहती हूं,अगर वह मेरे साथ बातचीत करें तो मुझे लगेगा कि मेरे सामने साक्षात भगवान की बैठे हैं और धीरे-धीरे मुस्कुरा रहे हैं.' कंगना ने लिखा, 'एक कलाकार के रूप में मैं मिस्टर संजय लीला भंसाली की गहराई से तारीफ करती हूं, वह कभी भी सक्सेस और गरिमा का दिखावा नहीं करते.'
उन्होंने लिखा, 'वह इस समय फिल्म इंडस्ट्री में रहने वाले सबसे सच्चे और दयालु कलाकार हैं... मैं किसी को भी नहीं जानती जो इतना असहाय है जिसे सिनेमा के जादू से प्यार है और वह अपने जुनून से प्रेरित है.' कंगना का कहना है कि, 'संजय अपने काम से काम रखते हैं. वह बहुत ही क्रिएटिव और ईमानदार हैं किसी जीवित लीजेंड की तरह और मैं संजय सर से बहुत प्यार करती हूं.'
बता दें, साल 2013 में आईं फिल्म गोलियों की रासलीला राम लीला में एक गाना ऑफर किया था. लेकिन कंगना ने इस ऑफर को ठुकरा दिया.
ये भी देखें : 'OMG 2' Box Office Collection Day 8: उम्मीदों पर फिर रहा पानी, 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी नहीं हुआ पार