एक्टर कुणाल खेमू (Kunal Khemu) एक बार फिर मजेदार किरदार के साथ वापस आ गए हैं. एक्टर की नई फिल्म 'कंजूस मक्खीचूस' (Kanjoos Makhichoos) का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
ट्रेलर में कुणाल एक कंजूस व्यक्ति की भूमिका निभा रहे हैं. जिसके पास हर पैसा बचाने के लिए कई तरह के हथकंडे हैं. फिल्म में पीयूष मिश्रा और अलका अमीन माता-पिता की भूमिका में नजर आएंगे.
वहीं एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी एक्टर की पत्नी के रूप में हैं दिखाई दे रही है. फिल्म का ट्रेलर केदारनाथ में आई आपदा और सरकार के सिस्टम में हो रहे भ्रष्टाचार से जुड़ा हुआ है. विपुल मेहता के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म ज़ी5 पर 24 मार्च को रिलीज होगी.
ये भी देखें : 'Molkki 2' होगा ऑफएयर, शो की कम रेटिंग बनी खास वजह