KANK: Amitabh Bachchan शूटिंग के दौरान थे नर्वस, Shah Rukh Khan हुए शर्मिंदा, कहा- ये क्या बकवास है?

Updated : Jun 04, 2023 08:55
|
Editorji News Desk

Kabhi Alvida Naa Kehna: करण जौहर (Karan Johar ), रोमांस और शाहरुख खान... इन तीनों को धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म को हिट कराने का बेस्ट फॉर्मुला माना जाता है. लेकिन करण ने जब अपनी एक फिल्म के लिए शाहरुख खान (Rukh Khan) को साइन किया तो सेट पर किंग खान को शर्मिंदगी हुई. शाहरुख ने तो करण से ये तक कह दिया था कि ये क्या बकवास है. इतना ही नहीं सेट पर दिग्गज एक्टर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) भी नर्वस महसूस करते थे.

ये हम नहीं कह रहे हैं बल्कि इसका खुलासा करण जौहर ने अपनी किताब An Unsuitable Boy
में किया था. इस फिल्म का नाम है 'कभी अलविदा न कहना'. जिसे लेकर करण को न सिर्फ आलोचना झेलनी पड़ी बल्कि उनका नाम भी दाव पर लग गया था. शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, अभिषेक बच्चन, अमिताभ बच्चन और किरण खेर स्टारर फिल्म 11 अगस्त 2006 को रिलीज हुई थी.

अपनी आत्मकथा एन अनसूटेबल बॉय में, करण ने बताया कि सभी लोग सेट पर ऑक्वर्ड मूड में रहते थे सिवाय अभिषेक बच्चन के. अभिषेक के पास कोई सवाल या संदेह नहीं था.
उन्होंने कहा कि प्रीति और रानी दोनों अपनी भूमिकाओं को लेकर बहुत परेशान थीं. प्रीति यह समझना चाहती थी कि उसका पति अब उससे प्यार क्यों नहीं करता, रानी एक ऐसे सीन की तलाश में थीं जो उनके कामों को सही ठहराए.

एक किस्सा सुनाते हुए करण ने कहा, ' मैंने अपने पूरे करियर में कभी भी नहीं देखा कि शाहरुख ने कभी भी किसी भी चीज़ के लिए दो से ज्यादा टेक लिए हों...उसका और मेरा यह तालमेल है, हमें बस वही मिलता है जो हम चाहते हैं. लेकिन फिल्म में एक सीन था जहां वो फोन पर है, और प्रीति जिंटा पूछती है, 'देव, आप किससे बात कर रहे हैं?' और वह कहते हैं, 'मैं अभी आ रहा हूं.' बस इतना ही. लेकिन शाहरुख वो सीन कई टेक में भी नहीं कर पाए. वह बहुत शर्मिंदा था. तब शाहरुख ने कहा, 'मैं ऐसा नहीं कर सकता. यह क्या बकवास है!'

अमिताभ बच्चन को भी सेक्सी सैम की अपनी भूमिका के बारे में संदेह था और जब उन्होंने करण से इसके बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा, 'अमित अंकल, मैं आपको थोड़े से सेक्सी ओल्ड मैन के रूप में कास्ट कर रहा हूं,' और मिस्टर बच्चन का जवाब था , 'आप सही व्यक्ति के पास आए हैं.'

करण ने बताया कि कभी अलविदा ना कहना शायद उनकी एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसको वह वापस जाकर बदलना चाहते हैं और आदित्य चोपड़ा के सुझावों को अप्लाई करना चाहते हैं. दरअसल, फिल्म में शाहरुख और रानी के शादीशुदा किरदारों को अपने-अपने जीवनसाथी को धोखा देते और बोल्ड सीन करते दिखाया गया है.  करण ने कहा कि आदित्य को इस बात की चिंता थी कि भारतीय दर्शक इसे स्वीकार करेंगे या नहीं.

इस फिल्म के बाद लोगों ने करण को कहा कि पिता के जाने के बाद उन्होंने 'अपना मार्बल खो दिया' और वह धर्मा प्रोडक्शंस की विरासत का अपमान कर रहे हैं.  हालांकि इन सबके बावजूद फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी.

ये भी देखें : Abhishek Bachchan ने माता-पिता की 50वीं शादी की सालगिरह पर दी मुबारकबाद, कहा - अब आप 'गोल्डन' हैं 

Amitabh Bachchan

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब