साउथ फिल्म इंडस्ट्री के लिए फिर एक शोक खबर सामने आई है. कन्नड़ फिल्म निर्देशक एसके भगवान का 20 फरवरी को बेंगलुरु में निधन हो गया. श्रीवास करिश अयंगर भगवान (SK Bhagavan) का उम्र से संबंधित बीमारी के चलते प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था.
कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) ने ट्वीट किया, 'कन्नड़ फिल्म उद्योग के प्रसिद्ध निर्देशक एसके भगवान की मौत की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ. मैं प्रार्थना करता हूं कि भगवान उनके परिवार को इस दर्द को सहन करने की शक्ति दें.'
एसके भगवान ने इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 1956 से की और 1966 में कन्नड़ फिल्म संध्या राग डायरेक्ट की. इसके बाद करियर में आगे बढ़ते रहें.
एसके भगवान ने 'कस्तूरी निवास', 'एराडु कनासु', 'गली मातु', 'जेदारा बेल', 'ऑपरेशन डायमंड रॉकेट', 'गोवा दल्ली CID999' जैसी हिट फिल्में दी.
ये भी देखें: BAFTA Awards 2023: 'All Quiet on the Western Front' ने शो में मारी बाजी, जीते 7 अवार्ड्स