ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने कमाई के मामले में 'बाहुबली 2' को पीछे छोड़ते हुए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने पांचवें हफ्ते में 65 करोड़ की कमाई की है. जबकि 'बाहुबली 2' ने 40 करोड़ की कमाई की थी. हालांकि कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई में पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें 10 फीसदी की गिरवाट आई है.
फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 275 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहा है. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 300 करोड़ और उससे ज्यादा का आंकड़ा पार कर लेगी. जबकि रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म दुनियाभर ने ट्रिपल सेंचुरी लगा चुकी है. फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 303 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
फिल्म पांचवे हफ्ते में भी खूब कमाई कर रही है आने वाले दिनों में भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का जलवा बरकरार रहने की उम्मीद है. कहा जा रहा है कि अपने प्रदर्शन से फिल्म 350 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली 'पोन्नियिन सेलवन' को भी पीछे छोड़ कर साल की तीसरी सबसे बड़ी फिल्म बन जाएगी.
ऋषभ शेट्टी की लिखी, निर्देशित और अभिनीत ये एक्शन थ्रिलर फिल्म इंसान और प्रकृति के बीच संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में अच्युत कुमार, सप्तमी गौड़ा, प्रमोद शेट्टी और किशोर को सहायक भूमिकाओं में हैं.
ये भी देखें: Janhvi Kapoor को कथित एक्स बॉयफ्रेड Ishaan Khatter ने 'Mili' के लिए मैसेज कर दी शुभकामनाएं, कही ये बात