इन दिनों साउथ फिल्म 'कांतारा' (Kantara) बॉक्सऑफिस पर छा चुकी है. रिलीज के 25वें दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में 'केजीएफ' (KGF) और 'केजीएफ 2' (KGF 2) को पीछे छोड़ दिया है. लेकिन अब फिल्म के ऊपर म्यूजिक चोरी होने का आरोप लगा है. दरअसल केरल के मशहूर बैंड 'थैक्कुडम ब्रिज' ने 'कांतारा' के फिल्ममेकर पर उनका गाना चुराने का आरोप लगाया है.
बैंड ने कहा कि 'कांतारा' का गाना 'वराह रूपम' उनके गाने 'नवरसम' की कॉपी है. इतना ही नहीं बैंड ने कहा कि वे इस मामले को कोर्ट तक ले जाएंगे. बैंड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी. बैंड 'थैक्कुडम ब्रिज' ने पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- 'हम अपने दर्शकों को बताना चाहते हैं कि 'थैक्कुडम ब्रिज' किसी भी तरह से फिल्म 'कांतारा' से जुड़ा नहीं है. 'कांतारा' के फिल्म निर्माताओं ने हमारे गीत 'नवरसम' को चुराकर कॉपीराइट नियमों का उल्लंघन किया है.
इसलिए हम जिम्मेदार क्रिएटिव टीम के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे. कंटारा के फिल्म निर्माताओं ने सामग्री और संगीत पर हमसे कोई अनुमति नहीं ली है. साथ ही मेकर्स ने ओरिजिनल की तरह ही 'वराह रूपम' गाने को भी प्रमोट किया है'.
ये भी देखें : Happy Birthday, Kriti Kharbanda: आइये एक नजर डालते हैं एक्ट्रेस की बॉलीवुड फिल्मों पर
कोझिकोड सत्र न्यायालय ने केरल के संगीत बैंड 'थैकुडम ब्रिज' से कॉपीराइट के बाद प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशंस जज, कोझीकोड ने निर्माता, निर्देशक, म्यूजिक कंपोजर, Amazon, YouTube, Spotify, Wynk Music, Jiosavan, और अन्य किसी म्यूजिक एप पर बिना अनुमति के 'वराह रूपम' गाने पर रोक लगा दी है.