ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म 'कंतारा-चैप्टर 1' (Kantara- Chapter 1) का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म के पहले पार्ट को सिनेमाघरों में खूब प्यार मिला था.
इस फिल्म को अलोचकों ने भी खूब सराहा था. अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट कंतारा चैप्टर 1 का पहला लुक दर्शकों की दिल जीत रहा है. ये टीजर 301-400 सदी की एक झलक दिखाता है, जिसमें ऋषभ का जबरदस्त लुक सामने आया है.
कर्नाटक के कुंडापुरा में स्थित एक ऐतिहासिक मंदिर में जारी किया गया है. ये फिल्म 7 भाषाओं में रिलीज हो रही है.
उम्मीद है कि प्रीक्वल फिल्म पंजुरली दैवा की उत्पत्ति का पता लगाएगी, जो संभवतः 301-400 ईस्वी की समयावधि में होगी. पहली फिल्म की तरह, कंतारा चैप्टर 1 ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है.
टीज़र अभिनेता-निर्देशक ऋषभ शेट्टी के बिल्कुल नए कैरेक्टर की झलक पेश की है, जो दर्शकों को निर्देशक के दूरदर्शी नजरिए में ले जाता दिखाई दे रहा है. पहले पार्ट में सुनाई देने वाली परिचित दहाड़ की गूँज 'कंतारा 2' में भी सुनने को मिलेगी. यह एक पौराणिक गाथा के लिए मंच तैयार करता है. टीज़र रहस्य और कई साज़िश तैयार कर रहा है, एक गहन माहौल तैयार करता है.
टीजर और फर्स्ट लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा, 'परमात्मा की भूमि में कदम रखें. पेश है Kantara Chapter2 फर्स्ट लुक और Kantara1Teaser 7 भाषाओं में.' यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी में रिलीज होगी.
'कंतारा चैप्टर 1' की शूटिंग 27 नवंबर से शुरू हो रही है. फिल्म के लिए एक भव्य और विशाल सेट का निर्माण किया जा रहा है, जहां ऋषभ शेट्टी, निर्माता विजय किरागांदुर और अन्य कलाकार और क्रू मौजूद रहेंगे.
निर्माता दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे और बाकी कलाकारों की घोषणा उचित समय पर की जाएगी.
ये भी देखें: Filmfare OTT Awards: Alia Bhatt और Manoj Bajpayee को मिला बेस्ट एक्टर अवॉर्ड, इवेंट में छा गईं Sonam