Kantara Plagiarism Case: 'कांतारा' (Kantara) फिल्म के गीतकार शशिराज कवूर (Shashiraj Kavoor) ने शुक्रवार को 'वराह रूपम' (Varaha Roopam) गाने की साहित्यिक चोरी के मामलों में से एक केस में जीत का दावा किया है. अपने फेसबुक पेज पर, शशिराज ने कहा कि कोझिकोड (Kozhikode) जिला अदालत ने थैक्कुडम ब्रिज (Thaikkudam Bridge) की याचिका को खारिज करके कंतारा के निर्माताओं को राहत दी है. फिलहाल अभी ये साफ नहीं हो पाया है कि गाने को फिल्म में जोड़ा जाएगा या नहीं.
शशिराज ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, 'केरल के माननीय उच्च न्यायालय ने टीम कंतारा को निचली अदालत से राहत पाने का निर्देश दिया. निचली अदालत ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद थाईकोडम ब्रिज की अर्जी को खारिज कर दिया और तदनुसार 'वराह रूपम' के खिलाफ दी गई रोक को हटा दिया गया है.. न्याय की जीत हुई. जय तुलुनाडु.'
बता दें कि केरल के लोकप्रिय बैंड थैक्कुडम ब्रिज ने कुछ महीनों पहले ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म 'कांतारा' (Kantara) की टीम पर 'वराह रूपम' गाने के लिरिक्स को 'नवरसम' से चोरी का आरोप लगाया था. बैंड ने कांटारा के निर्माताओं पर उनके सुपरहिट गाने नवरसम की नकल करने का आरोप लगाया था. गुरुवार को फेसबुक पर बैंड ने घोषणा की कि गाने को प्राइम वीडियो ने फिल्म से हटा दिया गया है. 'कांतारा' बुधवार रात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई है.
ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) अभिनीत और निर्देशित फिल्म 'कांतारा' (Kantara) विश्व स्तर पर बॉक्स-ऑफिस पर पहले ही 400 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. कर्नाटक में, ये फिल्म अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है.
ये भी देखें: Happy Birthday Arjun Rampal: एक्टर ने बॉलीवुड को दी ये शानदार फिल्में, लोगों ने माना एक्टिंग का लोहा