Rishab Shetty On OTT Platforms : एक्टर ऋषभ शेट्टी मंगलवार को 54वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शामिल हुए. यहां एक्टर ने कन्नड़ फिल्मों की अनदेखी करने पर ओटीटी प्लेटफॉर्म की आलोचना की.
IFFI में बोलते हुए ऋषभ ने कहा कि 'ओटीटी प्लेटफॉर्म कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए खुले नहीं हैं. यह बहुत बुरा संकेत है. उनका कहना है कि यहां कोई सब्सक्राइबर नहीं है, वे इस मामले को देख रहे हैं और विचार कर रहे हैं.'
कांतारा एक्टर ने आगे IFFI से अपील की कि वो उनकी फिल्मों को मान्यता दिलाने में मदद करें. उन्होंने कहा, 'जिन फिल्मों का सिनेमाघरों में प्रदर्शन कम है, उन्हें भी कुछ मान्यता मिलनी चाहिए और उन्हें ओटीटी प्लेटफार्मों पर ले जाना चाहिए.'
ऋषभ शेट्टी ने बताया, 'कोरोना के दौरान दो प्रोडक्शन हाउस सही रूप से काम कर रहे थे, रक्षित शेट्टी का परम स्टूडियो और मेरा ऋषभ शेट्टी फिल्म्स. इसके अलावा, कुछ प्रोडक्शन हाउस भी फिल्में बना रहे थे, लेकिन उस समय उनकी फिल्मों को नहीं लिया जा रहा था.'
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋषभ शेट्टी फिलहाल 'कंतारा 2' पर काम कर रहे हैं. हाल ही में इस मच अवेटड फिल्म का फर्स्ट लुक सामने आया था जिसमें ऋषभ शेट्टी खून से लथपथ नजर आ रहे थे. इसे देखने के बाद से फैंस फिल्म का ब्रेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी देखें : 20 Years Of Kal Ho Naa Ho: Preity Zinta को आई Yash Johar की याद, 'हमेशा आपकी शुक्रगुजार रहूंगी...'