ऋषभ शेट्टी (Rishabh Shetty) की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' (Kantara) ने ऑस्कर 2023 की दो कैटेगरी में जगह बनाई हैं. इस फिल्म ने 301 फिल्मों के साथ बेस्ट पिक्चर और बेस्ट एक्टर कैटेगरी में जगह बनाई है. ऋषभ ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुए लिखा, 'हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि 'कांतारा' को 2 ऑस्कर योग्यताएं मिली हैं!
उन्होंने आगे कहा, 'उन सभी का दिल से शुक्रिया जिन्होंने हमारा साथ दिया. हम आप सभी के समर्थन के साथ इस यात्रा को आगे शेयर करने के लिए तैयार हैं क्योंकि अब ऑस्कर में इसके चमकने का इंतजार है.'
95वें एकेडमी अवॉर्ड्स की कंटेंस्टेंट लिस्ट में दुनियाभर की 301 फिल्में पहुंची हैं. इस लिस्ट में शामिल होने वाली फिल्में नॉमिनेशन तक पहुंचने के लिए सदस्यों की वोटिंग के लिए एलिजिबल हो जाती है. इससे पहले राजामौली की 'आरआरआर' बेस्ट ओरिजिनल स्कोर केटेगरी में नॉमिनेशनंस की वोटिंग के लिए क्वालीफाई हो चुकी है.
ये भी देखें : Kiara Advani का सामने आया ब्राइडल लुक, फैंस ने कहा- हो गई शादी की तैयारी
भारत की ऑफिसियल एंट्री 'छेलो शो' भी कंटेस्टेंट लिस्ट में जा चुकी है. वहीं 'कांतारा' को लेट एंट्री के तौर पर शामिल किया गया है. इन फिल्मों के अलावा संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियावाड़ी', विवेक अग्निहोत्री की 'द कश्मीर फाइल्स' को भी इस लिस्ट में जगह मिली है.