कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के शो में इस हफ्ते कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अपनी आने वाली फिल्म भूल भूलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) के प्रमोशन के लिए आने वाले हैं. हाल ही में शो का नया प्रोमो रिलीज किया गया है. जिसमें दोनों सेट पर खूब धमाल मचाते नजर आ रहे हैं.
प्रोमो में कपिल कियारा के साथ मजाक करते दिखे तो, कार्तिक कपिल शर्मा की टांग खिंचाई करते नजर आ रहे हैं. वहीं, कपिल कहते हैं कि कार्तिक का आप टैलेंट देखो- ये जिस भी हीरोइन के साथ आते हैं ऐसा लगता है इनका इसी के साथ जोड़ी बन गई है. ये कौन सा सॉफ्टवेयर डलवाया है कार्तिक तुमने अंदर.
ये भी देखें : Cannes Film Festival के लिए रवाना हुईं Deepika Padukone, इंटरनेशनल मंच पर भारत को करेंगी रिप्रेजेंट
इसके जवाब में कार्तिक कहते कपिल भाई मैं भी आप ही की तरह करता हूं. जैसे हर हीरोइन के साथ शनिवार-रविवार को सेम लाइन्स बोलते हो, सेम कॉम्प्लीमेंट्स देते हो. मैं भी वैसे ही करता हूं.
भूल भूलैया 2 की बात करें तो इस फिल्म को अनीज बाजमी ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में कियारा और कार्तिक के अलावा तब्बू भी अहम भूमिका में हैं.