Happy Birthday Anayra: कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ (Ginni Chatrath) के साथ अपनी 3 साल की बेटी अनायरा (Anayra) का बर्थडे सेलिब्रेट किया है. इस पार्टी में कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) भी अपने बेटे के साथ पहुंचीं.
भारती ने अपने व्लॉग में कपिल के यहां बर्थडे पार्टी में जाने से लेकर अनायरा को विश करने और बेटे गोला के एन्जॉय करने का वीडियो शेयर किया है. भारती ने बताया कि गोला पहली बार किसी बर्थडे पार्टी में जा रहा है. वहीं कपिल शर्मा की बर्थडे गर्ल के साथ फोटो भी सामने आई है, जिसमें कपिल बेटी को प्यारा-सा पपी पकड़ा रहे हैं. नहीं गिन्नी अपनी बच्ची को प्यार से पकड़ी पोज दे रही हैं.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने बॉलीवुड का milord कह Anurag Kashyap पर कसा तंज, अनुराग के बयान से जताई असहमती