कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) को मंगलवार शाम मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. जहां कॉमेडियन अपने टूर के लिए अमेरिका जा रहे थे. कपिल के एयरपोर्ट पहुंचने के एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश कर रहा है. हालांकि, इस दौरान कपिल रुकते तो हैं लेकिन फिर ये कहते हुए निकल जाते हैं कि, 'कैमरा तुम्हारा चल नहीं रहा...' कपिल के इस अंदाज को कुछ लोग उनका मजाकिया अंदाज बता रहे हैं, तो कुछ उन्हें इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं.
बता दें कि 'द कपिल शर्मा शो' इस सीजन के आखिरी दो एपिसोड खत्म करने के बाद जुलाई में बंद हो जाएगा. कपिल और उनकी टीम का अमेरिका में 8 जुलाई से लाइव शो 'द कपिल शर्मा टूर' चलने वाला है. जिसके टिकट पहले ही बिक चुके हैं. पिछले दिनों उन्होंने एलान किया था कि वह और उनकी टीम अब इंटरनेशनल लेवल पर लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर करने वाली है. कपिल अपने अमेरिकी टूर से लौटने के बाद फिल्म मेकर राजेश कृष्णन द्वारा निर्देशित 'द क्रू' में करीना कपूर, तब्बू और कृति सैनन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे.
ये भी देखिए: Bawaal Teaser: देखिए प्यार और इमोशन से भरपूर Varun Dhawan और Janhvi Kapoor की फिल्म की झलक