Netflix is the new address of Kapil Sharma’s Comedy Show: अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाले कपिल शर्मा अब नए क्लेवर में फैंस को हंसाने आ रहे हैं. हालही में कॉमेडियन ने अपने नए शो का ऐलान किया और शो का नया प्रोमो शेयर किया. प्रोमो में कपिल के शो द कपिल शर्मा शो के उनके पुराने साथी अर्चना पुरन सिंह, राजीव ठाकुर, कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी नजर आ रहे हैं.
कपिल ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देखेंगेकि कपिल अपने नए घर के अंदर आते हैं और पुराना फ्रिज देखते हैं. फ्रिज देखकर कपिल कहते हैं कि मैंने कहा था न नए घर में पुरानी चीज नहीं चाहिए तो ये फ्रिज क्यों हैं? इसके बाद जैसे ही वह फ्रिज खोलते हैं तो अंदर अर्चना पूरन सिंह होती हैं.
इसके बाद एक सामान टूट जाता है और कपिल जैसे ही वर्कर को डांटते हैं तो पता चलता ह वो राजीव ठाकुर हैं. इसके बाद कीकू शारदा, कृष्णा अभिषेक भी नजर आते हैं. जब कपिल की मैनेजर कहती हैं कि इन्हें निकाल दूं तो कपिल कहते हैं कोई बात नहीं घर नया है, परिवार तो पुराना है.
इसी साल जुलाई में 'द कपिल शर्मा शो' का चौथा सीजन खत्म हुआ था. इसके बाद दर्शक कॉमेडियन के शो के अगले सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. खास बात यह है कि यह शो अब टीवी पर नहीं बल्कि ओटीटी प्लैटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.
ये भी देखें : Divyanka Tripathi के पति का पैपराजी ने नहीं लिया नाम तो भड़क उठी एक्ट्रेस, सुनाई खरी खोटी