मशहूर गाना 'शेप ऑफ यू' के सिंगर एड शीरन (Ed Sheeran) इन दिनों अपने कॉन्सर्ट के लिए मुंबई पहुंचे हैं. सिंगर के साथ कई बॉलीवुड हस्तियां मुलाकात कर रही हैं. अब इंटरनेशनल सिंगर एड शीरन के लिए कल शाम मुंबई में कपिल शर्मा की पार्टी होस्ट की.
सितारों से सजी इस पार्टी में न्यूली मैरिड कपल रकुल प्रीत सिंह-जैकी भगनानी, अगस्त्य नंदा, सुनील ग्रोवर , कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, अनुभव बस्सी और मुनव्वर समेत कई स्टार्स शामिल हुए.
कार्यक्रम में म्यूजिक कॉमेडी और एंटरटेनमेंट का भरपूर तड़का लगा, जो पार्टी में शिरकत करने वाले सितारों के लिए हमेशा के लिए यादगार बन गई. कार्यक्रम में नई नवेली जोड़ी रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी भी नजर आए. दोनों एड शीरन से मुलाकात की फोटो अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की.
वहीं, पार्टी में सिंगर अरमान मलिक अपनी मंगेतर आशना श्रॉफ के साथ नजर आए. इसके अलावा अहान पांडे, ईशा गुप्ता, कुशा कपिला ने भी अपने ग्लैमरस अवतार में नजर आईं.
ये भी देखें: 'Yodha' की स्क्रीनिंग में पहुंचा Sidharth Malhotra का पूरा परिवार, Disha Patani ने बिखेरा जलवा