कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का शो एक बार फिर विवादों में आ गया है. 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कपिल शर्मा और उनके शो के मेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
ये भी देखें:Aditya Narayan ने छोड़ी SaReGaMaPa की होस्टिंग, 15 साल बाद शो को कहा 'अलविदा'
विवेक ने कहा है कि उनकी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' में कोई बड़ा स्टार नहीं है जिसकी वजह से उन्हें कपिल के शो में प्रमोशन करने से मना कर दिया गया है. दरअसल, एक यूजर ने ट्विटर पर विवेक को टैग करते हुए पूछा, 'विवेक सर, इस फिल्म को कपिल शर्मा के शो में प्रमोट करने की जरूरत है'. इस ट्वीट पर विवेक ने जबाव देते हुए लिखा, 'मैं ये फैसला नहीं ले सकता कि कपिल शर्मा शो में किसे बुलाना चाहिए. ये पूरी तरह से कपिल शर्मा और उनके मेकर्स पर डिपेंड करता है. जहां तक बॉलीवुड की बात है तो एक बार मिस्टर बच्चन ने गांधी परिवार के लिए कहा था- वो राजा हैं हम रंक'.
उन्होंने ये भी लिखा, मैं भी उनका फैन हूं, लेकिन फैक्ट ये है कि उन्होंने हमें अपने शो पर बुलाने से मना कर दिया है, क्योंकि हमारी फिल्म में कोई भी बड़ा स्टार नहीं है. बॉलीवुड में नॉन स्टार निर्देशक, लेखक और अच्छे कलाकारों को कोई नहीं पूछता है. विवेक के इन आरोपों के बाद कई यूजर्स ने कपिल शर्मा को आड़े हाथ लिया है. कपिल सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं.