Kapil Sharma Ramp Walk With Daughter: कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की तीन साल की बेटी अनायरा शर्मा (Anayra Sharma) ने पहली बार रैंप वॉक किया. रविवार 14 मई को हुए 'बेटी फैशन शो' में अनायरा ने अपना जलवा बिखेरा. वह काले रंग की मैक्सी ड्रेस में वॉक करतीं और दर्शकों को फ्लाइंग किस देती नजर आईं.
वीडियो में कपिल बेटी का हाथ पकड़े हुए वॉक करते दिख रहे हैं. पापा -बेटी की ये जोड़ी दर्शकों को बेहद प्यारी लग रही है. इवेंट में कॉमेडियन भारती सिंह भी अपने बेटे लक्ष्य (गोला) के साथ पहुंची थीं. भारती सिंह ने रैंप पर गोला के साथ एंट्री की थी. हालांकि , गोला को कृष्णा अभि षेक अपनी गोद में लिए नजर आए.
ये भी देखें : Adah Sharma Health Update: एक्सीडेंट के बाद अदा शर्मा ने किया ट्वीट, फैंस को दिया हेल्थ अपडेट