कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने अपने को-स्टार कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) को बड़े ही खास अंदाज में बर्थडे विश किया और अपने इंस्टाग्राम पर उनके साथ एक तस्वीर पोस्ट की है. कपिल और कृष्णा इन दिनों अपने लोकप्रिय कॉमेडी टीवी शो 'द कपिल शर्मा शो' में एक साथ देखे जा रहे हैं.
कपिल ने तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे मेरे भाई कृष्णा. हमेशा खुश रहो, तंदुरुस्त रहो और ऐसे ही दुनिया को एंटरटेन करते रहो..बहुत सारा प्यार.' कपिल ने केक इमोजी के साथ अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर भी तस्वीर शेयर की है. कृष्णा ने भी तुरंत प्यार भरे पोस्ट का जवाब दिया और लिखा, 'थैंक यू कप्पू लव यू और आज तक की हमारी सबसे अच्छी तस्वीर है.'
ये भी देखिए: टेडी बियर से बने कोर्ट को पहन Uorfi Javed निकली बाहर, बच्चे मांगने लगे अपना टैडी