कपिल शर्मा और उनकी टीम इस समय अपने शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर सुर्खियां बटोर रही है.अब इस शानदारक नई जर्नी का जश्न मनाने के लिए कपिल और उनकी टीम के कुछ लोगों ने कुछ चुनिंदा फैंस के घर पहुंतकर सरप्राइज दिया है.
नेटफ्लिक्स ने कपिल और उनके गैंग के मजेदार पलों की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है.जहां कपिल अपने मजाकिया अंदाज में दिखे. जबकि सुनील ग्रोवर अपना पॉपुलर ट्रैक गाते नजर आए.
ओटीटी प्लेटफॉर्म, नेटफ्लिक्स ने एक्ट फाइबरनेट के साथ कोलेबोरेट किया है और उसी को बढ़ावा देने के लिए, कपिल शर्मा और उनकी 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' की टीम ने एक्ट फाइबरनेट कनेक्शन के साथ कई घरों का दौरा किया. कपिल और अन्य सितारों ने फैंस को सरप्राइज किया और उनके साथ खुश करने वाली और मजेदार बातचीत की.
नेटफ्लिक्स और एक्ट फ़ाइबरनेट ने कपिल और उनके गैंग के मज़ेदार पलों की एक झलक फैंस के साथ शेयर की. वीडियो में, जब एक फैन ने कपिल से पूछा कि उनके बच्चे उनके शो में कभी क्यों नहीं दिखते हैं, तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया,'वे मुझे केवल शो में आने के लिए पे करते हैं' मेरी माँ मुफ्त में शो में आती हैं, यह काफी है.'
कपिल और सुनील ग्रोवर ने भी फ्लाइट में अपनी फेमस लड़ाई का मज़ाक उड़ाया.'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के कपिल अप सुनील ग्रोवक के साथ फिर से जुड़े हैं और फैंस उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को पसंद कर रहे हैं. ग्रोवर को अपना लोकप्रिय ट्रैक 'इनको आता ही नहीं है' गाते हुए भी देखा गया.