कॉमेडियन-एक्टर कपिल शर्मा (Kapil Sharma) तब सुर्खियों में आ गए थे जब उनका अपने को एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) के साथ एक फ्लाइट में सार्वजनिक रूप से झगड़ा हो गया था. सुनील पहले 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का हिस्सा थे, लेकिन सितंबर 2018 में हुई हिंसक झड़प के बाद उन्होंने शो छोड़ दिया. अब कपिल ने आखिरकार इस घटना के बारे में बात की.
हाल ही में पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू के दौरान एक्टर ने बताया कि सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर, कृष्णा अभिषेक और अली असगर ने अलग-अलग कारणों से शो छोड़ा. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि भले ही सुनील के साथ उनकी अनबन हो गई थी, लेकिन अभी भी दूसरों के साथ उनके अच्छे संबंध हैं.
कपिल शर्मा ने कहा, 'मैंने कभी भी इनसिक्योर फील नहीं किया. मैंने तो उल्टा उन लोगों को ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, जिन्हें मैं पसंद करता हूं. मैं गुस्सैल स्वभाव का था और ये बात मैं मानता हूं. यह मेरे खून में था. मैं बहुत गुस्सैल था. मैं जोश से प्यार करता हूं और जब मुझे गुस्सा आता है तो मैं अपना आपा खो देता हूं, लेकिन अब मैं बदल गया हूं. लोग कहते हैं कि मेरे राइवल्स हैं, लेकिन मेरा किसी से कोई कॉम्प्टिशन नहीं है. मैं अकेला हूं.'
कपिल ने आगे कहा, 'अगर आप चाहें तो मुझे अहंकारी कह सकते हैं. उनसे पूछें कि वह मेरे साथ काम क्यों नहीं करना चाहते हैं. हां, सुनील और मेरे बीच अनबन हुई थी, लेकिन मैं बाकी लोगों के साथ अच्छा था.'
इन दिनों कपिल शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'ज्विगेटो' के प्रचार में व्यस्त हैं, जो 17 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. नंदिता दास के निर्देशिन में बनी इस फिल्म में शाहाना गोस्वामी भी मुख्य भूमिका में हैं.
ये भी देखें : पंजाबी एक्टर Aman Dhaliwal पर अमेरिका के जिम में हुआ हमला, एक्टर बुरी तरह हुए घायल